सोमवार, 3 मई 2021

असाधारण थे दाऊजी गुप्त

अनिल जोशी
 anilhindi@gmail.com
आदरणीय दाऊ जी का निधन दुखद: और अनेपक्षित था । एक सप्ताह पूर्व उनसे बात कर अपनी ऊर्जा व्यक्त की थी । उन्होंने सभी विश्व हिंदी सम्मेलनों मैं भागीदारी की । राजनीति में रहकर कमल के समान निष्कलंक रहे । हर सामाजिक काम मैं भागीदार । विद्वता के शीर्ष । मेरा हार्दिक नमन । मेयर रहने के नाते मृत्यु पर उन्हें यथायोग्य सम्मान मिला । ईश्वर उनके पुत्र पद्मेश गुप्त को और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। 
मैंने पद्मेश गुप्त की बहुप्रतिष्ठित काव्य संग्रह की भूमिका ‘ प्रवासी पुत्र ‘ की भूमिका में श्री दाऊ जी गुप्त के लिए लिखा था - 'बात गंगा की हो और गंगोत्री का न हो तो अधूरी रह जाएगी। पद्मेश जी के व्यक्तित्व को समझने के लिए उनके पिता लखनऊ के पूर्व मेयर रहे, हिंदी के कवि ,लेखक,विद्वान, यायावर, ज्ञान के पहाड़ और विनम्रता के सागर को जानना आवश्यक है। ऐसे असाधारण और चमत्कृत करने वाले प्रवाह का उद्गम अगर ऐसा धवल और पवित्र और सबका मंगल करने वाला न होता तो हमें ऐसी बहुमुखी प्रतिभा का समर्पित व्यक्तित्व नहीं मिल पाता। दाऊ जी के व्यक्तित्व की पवित्रता का एक उदाहरण मैं नहीं भूल सकता । अमेरिका में हिंदी की लेखिका है , श्रीमती विशाखा , वे मेडिकल फील्ड में काम करती हैं। वर्ष 2007 में न्यूयार्क के विश्व हिंदी सम्मेलन के पश्चात मै और दाऊ जी उनके घर गए। रात के 9-10 बजे होंगे। श्रीमती विशाखा के घर में एक कैंसर का मरीज था। हम तीन लोग थे । सब थके हुए थे और भोजन करना चाहते थे। पर अगले दिन सुबह जल्दी उस मरीज को हस्पताल ले जाना था। बिशाखा जी ने जिस तरह से मरीज से दाऊ जी का जिक्र किया था, वह उसी रात परामर्श और प्रेरणा के रूप में और आशा के दीपक के रूप में दाऊ जी से मिलना चाहता था। दाऊ जी तुरंत उनके पास गए। रात देर तक उनके साथ रहे। शायद तब तक जब तक वह स्वयं ना सो गया। जीवन के इन अंतिम अंधेरे अंतिम क्षणों मे किसी के जीवन में प्रेम , संवेदन और आशा का दीप जगाने वाल दाऊ जी के इस प्रेरणादायी पहलू को भुलाना असंभव है। ( विशाखा जी से फिर 2021 में मुलाकात हुई तो उन्होंने बताया कि वह कैंसर का रोगी अभी भी जीवित है। ) ऐसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व और परिवार के संस्कार को अगली पीढ़ी में ले जाकर ही यह महती उपलब्धियां हासिल की गई है।' ( प्रवासी पुत्र से )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें